मधुबनी, जून 16 -- मधुबनी,। डीआरडीए सभागार, मधुबनी में शनिवार को सांसद, झंझारपुर लोकसभा तथा संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा, दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान, तथा भविष्य की नीतियों के निर्धारण पर विस्तृत चर्चा करना आदि था। बैठक में जिले में विगत वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सांसद ने इन घटनाओं के गहराई से विश्लेषण का निर्देश देते हुए कहा कि हर दुर्घटना के पीछे कोई न कोई संरचनात्मक, मानवीय या तंत्रगत चूक होती है। दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां सुरक्षात्मक उपाय तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं। हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान की भी समीक्षा की ...