अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटरों की बैठक हुई। बैठक में समस्याओं का निदान नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। नियमित करने और वेतनमान देने की मांग की। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में गुरुवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन की बैठक हुई। बैठक में सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की ओर से लंबे समय से नियमित करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। कहा कि वह पिछले बीस साल से कार्य कर रहे हैं। इससे बावजूद भी नियमित नहीं होने से उनमें रोष व्याप्त है। कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को वेतनामान भी नहीं दिया जा रहा है। उन्हें सिर्फ प्रोत्साहन राशि ही दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं ने नियमित क...