पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर। शहर के जीएलए कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ इरकन जोन ख़लखो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नियमित कक्षाओं में उपस्थिति बनाए रखने की अपील की। मोटिवेशन क्लास में मंगलवार को उन्होंने कहा कि शिक्षा में निरंतरता और अनुशासन से सफलता मिलती है। नियमित अध्ययन से परीक्षा में अच्छे अंक मिलते हैं और व्यक्तित्व का भी समुचित विकास होता है। उन्होंने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कॉलेज प्रशासन जल्द ही उपस्थिति की निगरानी और मूल्यांकन शुरू करेगी। मौके पर जीएलए कॉलेज अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापिका डॉ सुनीता सिंह, निशांत कुमार, शुभम कुमार, रूपाली पांडेय, नैन्सी पांडेय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...