सीतामढ़ी, जून 1 -- बोखड़ा। प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। मध्य विद्यालय महिसौथा, मध्य विद्यालय सौरिया बड़ी, मध्य विद्यालय बुधनगरा,मध्य विद्यालय बनौल एवं प्राथमिक विद्यालय फकरतकिया, सिंघाचौड़ी समेत सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित संगोष्ठी में छात्रों को पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, छात्र डायरी एवं टीएलएम किट की जानकारी दी गई तथा उनके संरक्षण के उपायों पर अभिभावकों को जागरूक किया गया। गर्मी की छुट्टियों में दिए गए गृहकार्य व अध्ययन सामग्री पर नियमित अभ्यास के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की गई।छात्रों के लिए घर में अध्ययन कोना विकसित करने पर विशेष बल दिया गया। जिन विद्यालयों में छात्रों को अभी तक पाठ्यपुस्तकें नहीं मिली हैं, वहां तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।पुस्तकों क...