भागलपुर, फरवरी 28 -- भागलपुर। पिछले कई दिनों से रद्द विक्रमशिला एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह 11:55 बजे अपने नियत समय से खुली। विक्रमशिला एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण यार्ड में तीन रैक रखा हुआ था। शुक्रवार को यात्रियों की भीड़ अधिक रही। भीड़ को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने तैयारी पूरी कर लिया है। स्टेशन के पार्किंग एरिया में होल्डिंग एरिया भी पूर्व से तैयार है। रविवार को विकास कार्य के कारण इस ट्रेन को ब्लॉक रखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...