बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट स्थित हरदेव भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह पूरी तरह से क्रियाशील है। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विधानसभावार डिस्पैच सेंटर से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने की पल-पल की जानकारी ली जा रही है। साथ ही लाइव वेबकास्टिंग का ट्रायल भी किया जा रहा है। इसके माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखी जा रही है। यहां कई शिफ्टों में कर्मियों को तैनात किया गया है। जिले में होने वाले छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी नियंत्रण कक्ष तक पहुंचायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...