समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- सिंघिया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। प्रखंड नियंत्रण कक्ष से प्रखंड व नपं क्षेत्र में मतदान के दौरान स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल कायम रखने को लेकर प्रभावकारी नियंत्रण एवं सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा। इसमें विधानसभा वार पदाधिकारियों तथा कर्मियों की प्रतिनियूक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी मतदान के पूर्व संध्या मतदान दल कर्मियों की उपस्थिति एवं मतदान दिन प्रत्येक समय अंतराल पर मतदान का वीटीआर तैयार कर अद्योहस्ताक्षरी को अवगत कराएंगे। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को 5 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से प्रखंड कार्यालय में...