रायपुर, सितम्बर 23 -- मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी ओडिशा और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से छत्तीसगढ़ में भी जोरदार बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्व मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 24 सितंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।26 तक मौसम खराब रहने का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस वजह से छत्तीसगढ़ में समुद्र की ओर से नम हवाएं आएंगी और एक नया सिस्टम बनेगा। यह सिस्टम छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश कराएगा। इस सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ह...