बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है उसके साथ-साथ जानलेवा बीमारियां भी दस्तक दे चुकी हैं। निमोनिया ने बच्चों और बुजुर्गों को घेरना शुरू कर दिया है। निमोनिया ग्रस्त होने के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई है। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार ने झोलाछाप से इलाज कराया और गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल लेकर चला तो जिला अस्पताल ले जाते-जाते नवाजत की मौत हो गई। परिवार ने निमोनिया से मौत होने का दावा किया है। घटना गुरुवार रात की है। गुरुवार की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी योगेंद्र नौ महीने के बेटे दक्ष को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा तो वहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. नितिन सिंह ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले योगेंद्र ने अपने बच्चे को दिन में शहर...