सुपौल, फरवरी 6 -- त्रिवेणीगंज। सर्दी के इस मौसम में बच्चों को निमोनिया से बचाव को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर बीएन पासवान ने बताया कि निमोनिया से ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे ग्रसित होते हैं। हालांकि यह बीमारी किसी उम्र के लोगों को हो सकती है। बताया कि फेफड़ों में इंफेक्शन होने के कारण ही निमोनिया जैसी बीमारी होती है। इसका मुख्य लक्षण सांस लेने में दिक्कत होना है। अगर निमोनिया बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। निमोनिया सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी है। यह बैक्टेरिया, वायरल, फंगस की बजह से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...