पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर। कड़ाके की ठंड और गिरते पारे को देखते हुए मेदिनीनगर नगर निगम के निमिया मोहल्ले में नई संस्कृति सोसाइटी और संस्कार, के संयुक्त तत्वावधान में कंबल का वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज मे ऐसे कार्यों से उचित जरुरतमंद को लाभ मिलता है। समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। आशीष भारद्वाज ने दोनों संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। मौके पर विनोद अग्रवाल, प्रबंधक चंदा झा, दिलीप गिरी, उदय कुमार झा, राहुल गुप्ता, रिशु दुबे आदि सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...