मिर्जापुर, अगस्त 26 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाद्र कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि पर देवी दरबार में पूरी रात भक्ति की बयार बहती रही। राष्ट्रीय विन्ध्य पर्यावरण सुरक्षा एवं धर्मोथान समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मंदिर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। समिति की ओर से माता के चारों पहर के भाव शृंगार पूजन सहित गायत्री पैलेस के आंगन में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था। विविध पुष्पों एवं रंग बिरंगी लाइट से की गई सजावट अलौकिक छटा बिखेर रही थी। शुभारंभ प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू गुरु व समिति के शिवानंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का कराया। मुख्य अतिथि ने विंध्य धाम सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। देशवासियों के लिए मातारानी का धाम आस्था केंद्र है। समिति की ओर ...