गंगापार, जून 18 -- रात में हो हुई बारिश व सड़कों पर बिखरा कीचड़ भक्तों को मां के दर्शन से रोक नहीं सका। निमहरा मंदिर में भारी संख्या में आय भक्तों ने मां का दर्शन का उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मेला प्रबंधन द्वारा आए हुए भक्तों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। सैदाबाद स्थित प्रसिद्ध निमहरा मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि मा भक्तों के प्रत्येक मनोरथ को पूरा करती है।दूरदराज व बाहर से आने वाली भक्तों की भारी भीड़ लोगो की मान्यताओं को बल देती है। वैसे तो हर सोमवार मंदिर में मेला लगता है लेकिन आषाढ़ की सप्तमी, अष्टमी व नवमी पर लगने वाले मेले में भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मेला प्रबंधन द्वारा पेयजल के लिए टैंकर व अन्य जरूरी इंतजाम किए गए है। मेले में किसी भी अव्यवस्था से निबटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौज...