प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पर गुरुवार देर शाम दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। धर्मेंद्र करीब रात आठ बजे बबऊ के यहां निमंत्रण से लौट रहे थे। गांव में ही पहले से घात लगाए बैठे राधेश्याम सिंह, जिलाजीत सिंह, राहुल सिंह, शनि सिंह और अभिषेक सिंह उर्फ रेशु निवासी रामगढ़ा ने उन्हें रोक लिया। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा। आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, जिलाजीत ने किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर वार किया। जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसी बीच निमंत्रण से लौट रहे उनके भाई छोटे लाल सिंह और नरेन्द्र सिंह पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायल धर्मेंद्र को अमरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष विजेंद्र कु...