प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर के बशीरपुर गांव निवासी 27 नवंबर की रात साढ़े 10 बजे निमंत्रण से घर लौट रहा था। आरोप है कि रंजिश के चलते कुछ लोगों ने रास्ते में रोका और रॉड, हॉकी से मारकर घायल कर दिया। इससे वह मौके पर बेहोश हो गया। पीड़ित ने दिलीपपुर रतनमई के रहने वाले अशोक सरोज, अंशु सरोज, पंकज सरोज, अंकित सरोज और तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा चोटें पहुंचाने का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...