कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर संवरो गांव की सविता देवी ने बताया कि शुक्रवार को उसके परिवार की रेखा देवी के यहां कार्यक्रम था। इसमें मेहमानों के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी। पीड़िता की मानें तो निमंत्रण में उसका पति नथन लाल भी गया था। वहां पर मामूली बातों को लेकर पट्टीदार रेखा देवी गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर उसने अपने बेटे आकाश, बेटी चंदो व रिश्तेदार बादल निवासी खोंपा थाना सरायअकिल के साथ मिलकर पीड़िता के पति की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...