कौशाम्बी, मार्च 7 -- चरवा थाने के उदाथ गढ़वा स्थित एक गेस्ट हाउस में निमंत्रण में गए युवक की बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं लगा तो युवक ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक बरामद कर थाने पहुंचा दिया। एयरपोर्ट थाने के काठगांव निवासी राहुल गुरुवार शाम अपने जीजा संजय निवासी दालियानपुर की बाइक लेकर चरवा थाने के उदाथू गढ़वा स्थित एक गेस्ट हाउसे में निमंत्रण में शामिल होने के लिए गया था। बाइक गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान उसकी बाइक किसी ने पार कर दी। बाइक गायब देख युवक के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि चरवा स्थित एक इंटर कालेज के समीप युवक के घर में बाइक मौजूद है। राहुल ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर से बाइक बरामद कर थाने ले गई। पुलि...