कौशाम्बी, अप्रैल 13 -- कानपुर के सुजातगंज निवासी रईस अहमद (40) पुत्र अबरार नौ अप्रैल को कड़ा धाम थाना के दारानगर गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे। दोपहर को भोजन के बाद घर जाने की बात कहकर निकले। इसी के बाद से संदिग्ध दशा में लापता हैं। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर शनिवार को परिजनों ने पुलिस को तहरीर दिया। पारिवारिक भतीजे रेहान ने बताया कि उनके दिमाग का इलाज भी चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...