लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना अबुल कलाम आजाद का व्यक्तित्व एवं शैक्षिक योगदान विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की श्यामली शर्मा प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की हुसना द्वितीय और आंचल रावत तृतीय रहीं। शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के शैक्षिक योगदानों पर चर्चा की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. निधि सिद्धार्थ, प्रो. ऊषा पाठक और हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कंचन मिश्रा रहीं। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव, डॉ. सौम्या त्रिपाठी और डॉ. चंद्रकला उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...