दरभंगा, फरवरी 28 -- लहेरियासराय। बिहार पुलिस सप्ताह पर महिला एवं बाल सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता 24 से 27 फरवरी तक हुई। निबंध प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय की आठवीं कक्षा के प्रतिभागी मुसर्रत परवीन प्रथम, स्नेहा कुमारी द्वितीय और हर्ष कुमार सिंह को तृतीय स्थान मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में भी मुसर्रत को प्रथम, आलीशा परवीन को द्वितीय तथा प्रियंका सिंह को तृतीय स्थान मिला। एसएसपी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एचएम संजीव कुमार मिश्र, शिक्षक साजिद हसन और रश्मि प्रिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...