गया, सितम्बर 24 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के फार्मेसी विभाग ने आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें विषय पर 5 वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रोगियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में फार्माकोविजिलेंस के महत्व पर जोर दिया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में निबंध लेखन, मॉडल और पोस्टर प्रस्तुतियां, प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, और उत्पाद/उपकरण प्रदर्शन सहित कई शैक्षणिक और इंटरैक्टिव गतिविधियां शामिल थीं। विभाग के छात्रों ने फार्माकोविजिलेंस एवं औषधि सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रो. विवेक दवे ने छात्रों को पूरे मनोयोग से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन प्रो. सुब्रत कुमार भट्टामिसरा ने ...