बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- निबंध लेखन में अंकिता ने मारी बाजी 14 विजेताओं को किया गया सम्मानित हिंदी पखवारा दिवस पर हुई कविता, कहानी, नारा लेखन व चित्र प्रतियोगिताएं फोटो : हिंदी पखवारा शेखपुरा : शेखपुरा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवारा दिवस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंकिता राज ने बाजी मारी। इसके साथ ही अन्य विधाओं में 14 छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है। शेखपुरा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवारा दिवस कार्यक्रम में कविता, कहानी, नारा लेखन व चित्र प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें अंकिता राज के साथ ही अदिति राज, प्रिंस राज, सर्वेश, राज लक्ष्मी, नैतिक राज, प्रियांशु राज, रानी कुमारी, सलोनी, अंजलि मिश्रा, सचिन कुमार, शिव शंकर, विभा और राजा चौधरी को सम्मानित किया ग...