रुडकी, नवम्बर 24 -- आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सोमवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर उनके जीवन और बलिदान को स्मरण करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वधर्म समभाव और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को छात्राओं में प्रबल करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्या अपर्णा जिंदल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए की। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के अद्वितीय साहस, त्याग और राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान को विस्तार से बताया और उन्हें शत-शत नमन किया। इस दौरान छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नौ की सोफिया प्रथम और रिया अंसारी द्वितीय रहीं। कविता पाठ में कक्षा 10 की छात्रा जारा मलिक ने प्रथम स...