पौड़ी, नवम्बर 18 -- राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाकर नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। मंगलवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दिव्यांशी जोशी ने पहला, सोनाक्षी नेगी ने दूसरा और सानिया रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कनौजिया, नोडल अधिकारी डॉ. निशा चौहान, डॉ. शोभा रावत, डॉ. सुमित, डॉ. दयाधर सेमवाल, डॉ. नीति शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...