आगरा, अक्टूबर 9 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में महिला सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के तहत आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ समन्वयक प्रो. अचला गक्खड़, प्रो. अर्चना सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 82 प्रतिभागियों ने विभिन्न संस्थानों से भाग लिया और महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऐश्वर्या सिंह, द्वितीय प्राची, तृतीय दिव्या रहीं। वहीं सांत्वना पुरस्कार अनाया मित्तल, मनु अत्री और दीप्ति वर्मा को मिला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. प्रीति यादव और डॉ. कविता सिंह ने कहा कि यह आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता क...