झांसी, अक्टूबर 14 -- झांसी/गुरसरांय, संवाददाता माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं दो दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खेर इण्टर कॉलेज के बालिका विभाग में हुआ। इसका शुभारंभ मार्च पास्ट की सलामी से सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि रमा आरपी निरंजन ने किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक जवाहरलाल राजपूत रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा बकार उपस्थिति रही। एमएलसी ने परिसर में मंच बनवाने की घोषणा भी की। पहले दिन प्रथम दिन की प्रतियोगिता में निबंध में के आई सी की आरती प्रथम, जी जी आई सी की गुड़िया द्वितीय एवं इसी विद्यालय की रंजना तृतीय, श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर के पीयूष यादव तृतीय रहे। कला में के आई सी की साफिया प्रथम,जी जी आई सी की स्नेहा द्वितीय, के आई सी की आयुसी तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर ...