रुडकी, मई 24 -- रोटरी क्लब रुड़की इलीट ने बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें संध्या पहले, नैंसी दूसरे और आयशा तीसरे स्थान पर रहीं। क्लब ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। शंकरपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में आयोजन हुआ। अंजलि गर्ग ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया। सविता सिंह ने बच्चों को स्वछता एवं पशु पक्षियों का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। आयुष अग्रवाल ने विभिन्न खेल कूद के बारे जानकारी दी। सभी बच्चो को क्लब की ओर से स्टेशनरी किट का वितरण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दीप्ति कर्माकर, सचिव अरुणिमा सिंह, राधिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...