हापुड़, नवम्बर 8 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में द्वितीय दिवस बंकिम चंद्र चटर्जी और उनकी रचना वंदे मातरम् विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता कराई। इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रो.मनीला रोहतगी ने विचार रखें। निर्णायक मंडल की सदस्या डॉ. नीशू यादव ने अपना निर्णय देते हुए कु.रेनू को प्रथम, कु.अनम, कु.अल्फिशा को द्वितीय, कु.आयशा, अंजुम को तृतीय एवं कु.आलियाना को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए नामित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो.करुणा गुप्ता, प्रो.आमिता शर्मा, डॉ. रुचि, डॉ. प्रियंका सोनकर का सहयोग रहा...