कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार। निज संवाददाता एमबीटी इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। शैक्षिक समन्वयक डॉ नदीम अहमद खान ने अंग वस्त्र भेंट कर तथा अंतर्यामी कुमार अधिश्वर ने पुष्प कुछ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सह समन्वयक डॉ एसके भारतीय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, वैज्ञानिक सोच एवं अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से ही प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 9 के छात्रों के लिए हरित ऊर्जा धरती की सांस विषय पर निबंध प्रतियोगिता, कक्षा 11 के छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का विषय प्लास्टिक के...