बरेली, अक्टूबर 11 -- प्रीति रूरल डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नेहा यादव के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में नीलिम गंगवार ने प्रथम स्थान, प्रियांशी भारद्वाज ने द्वितीय स्थान तथा पायल देवी और सक्षम शर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. सुरेश गंगवार, संजीव यादव, मयंक शुक्ला, केदारनाथ गौतम, हरिपाल लोधी, दानिश अली, सुमित यादव, ऋषीराम यादव वीरेश यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...