मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को अंग्रेजी विभाग की ओर से एजुकेशन इज एन इंपॉर्टेंट पिलर ऑफ वुमेन एंपावरमेंट विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षा, महिलाओं में आत्म सम्मान की भावना का चुनाव करने और निर्णय लेने के अधिकार के प्रति जागरूक करता है। इसके अलावा अवसरों और संसाधनों तक पहुंच का उनका अधिकार, घर के भीतर और बाहर अपने जीवन को नियंत्रित करने की शक्ति का अधिकार को लेकर भी जागरूक करता है। प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार आलिया निसार, द्वितीय पुरस्कार मुबशिरा आलम ने प्राप्त किया। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. अनुराधा सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इंदू सिंह राजपूत, डॉ. रूपाली गुप्ता, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. अप...