रुडकी, सितम्बर 26 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को युवा भारत की टीम की अंजलि रानी के नेतृत्व में मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में साहित्य समाज का दर्पण विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव ने उनका उत्साहवर्धन किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी, द्वितीय स्थान जीनत और तृतीय स्थान अदिति प्रसाद ने प्राप्त किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ अनुपमा वर्मा के अतिरिक्त हिंदी विभाग की व्यवस्था डॉ कोमल, वंदना आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...