भागलपुर, जुलाई 2 -- कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर/उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरनगर में मंगलवार को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एक महत्वाकांक्षी बहु-हितधारक कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य जलवायु पोषण, जल निकायों का संरक्षण और कायाकल्प करना और जल प्रदूषण मुक्त रखना, भूजल स्तर को बनाए रखना आदि करना और लोगों में जलवायु जागरूकता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...