चम्पावत, फरवरी 20 -- पीजी कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राजनीति विज्ञान विभाग की पहल पर निबंध और क्विज प्रतियोगिता हुई। दोनों प्रतियोगिताओ में हिमानी गहतोड़ी अव्वल रहीं। इस दौरान पीएलवी राजीव मुरारी ने कानूनी जानकारी दी। गुरुवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुई निबंध प्रतियोगिता में बाल श्रम एक अभिशाप विषय में हिमानी गहतोड़ी, तमन्ना टम्टा, दीक्षा राय विजेता बनीं। पूजा सामंत, प्रिया पांडेय व गोकुल कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। क्विज में हिमानी गहतोड़ी पहले, पूजा सामंत, गोकुल कुमार व मोनिका बोहरा दूसरे और नितिन चौबे तीसरे स्थान पर रहे। तन्मय, दिया बोहरा, हिमांशु रजवार, अंजु कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला। यहां डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. अनीता खर्कवाल, डॉ. शांति, डॉ. नीरज कांडपाल, संजीव प्रकाश, शोभा भ...