चमोली, सितम्बर 10 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रामअवतार सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। भाषण प्रतियोगिता में 10 एवं निबंध प्रतियोगिता में 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के आदर्शों को आत्मसात करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में अनुशासन और कक्षाओं में निरंतर उपस्थित रहने के निर्देशों को पालन करने को कहा। इस अवसर पर डॉ. राधा रावत, डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. पूनम, डॉ. रविंद्र नेगी, डॉ. वीआर अंथवाल, डॉ. हिना नौटियाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...