कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सरकारी सेवाओं को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार से कटिहार जिले में दस्तावेजों के निबंधन हेतु पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। यह परीक्षण ई-निबंधन सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन कम से कम 10 दस्तावेजों का पूरी तरह डिजिटल तरीके से निबंधन किया जाएगा। अब तक निबंधन प्रक्रिया में कागजी दस्तावेजों की अधिकता, फाइलों के रखरखाव और समय की खपत आम समस्या रही है। पेपरलेस व्यवस्था लागू होने से न सिर्फ कार्यालयीन कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। दस्तावेजों की स्कैनिंग, अपलोडिंग और सत्यापन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ह...