बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि।मध्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव अजय यादव ने अचल संपत्ति के निबंधन में 2 लाख या उससे अधिक के नगद लेन-देन का विवरण आयकर विभाग को प्रतिवेदित करने का नर्दिेश जारी किया है। इस संबंध में सचिव अजय यादव ने सभी जिला अवर निबंधक,अवर निबंधक को पत्र भेजा है। आयकर विभाग का मानना है कि सीमावर्ती जिलों में काले धन का निवेश जमीन की खरीदारी में की जा रही है। जिसको लेकर आयकर विभाग के इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग भारत सरकार की टीम ने सीमावर्ती जिलों के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा समेत एक दर्जन से ज्यादा जिला निबंधन कार्यालय का सर्वे किया था। जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य विभाग को हाथ लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग के इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस...