गिरडीह, जनवरी 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के मौजा मारुडीह स्थित खाता संख्या 49 की लगभग 26.89 एकड़ भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस संबंध में भूमि स्वामी का दावा करने वाले द्वारिका प्रसाद यादव ने उप निबंधक, गिरिडीह को आवेदन देकर उक्त खाता की जमीन का निबंधन वाद के निष्पादन तक रोकने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि खाता संख्या 49 के अंतर्गत कुल 44 प्लॉट की भूमि को लेकर सब जज, गिरिडीह के न्यायालय में स्वत्व वाद संख्या 173/2025 लंबित है। इसके अलावा सिविल जज (एस.डी.)-I, गिरिडीह की अदालत में ओरिजिनल टाइटल सूट संख्या 731/2025 भी विचाराधीन है। वादी द्वारिका प्रसाद यादव का कहना है कि उक्त भूमि उनके पूर्वजों की है तथा पारिवारिक बंटवारे के उपरांत वह सूट भूमि के एकमात्र स्वामी एवं शांतिपूर्ण कब्जाधारी हैं। आरोप लगाया ग...