मैनपुरी, नवम्बर 12 -- उपनिबंधक भोगांव ने तहसील परिसर के आसपास निबंधन कार्यालय के लिए स्थाई भवन निर्माण के लिए पर्याप्त भूखंड आवंटित किए जाने की मांग की है। उपनिबंधक कार्यालय भोगांव के सहायक निबंधक अशोक कुमार शर्मा ने एसडीएम संध्या शर्मा को पत्र भेजा और बताया कि महानिरीक्षक निबंधन के निर्देश पर मैनपुरी के सहायक महानिरीक्षक ने तहसील भोगांव में स्थाई भवन के लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई करने को कहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान भवन में स्थानाभाव के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। निबंधन कराने आने वाले लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही बैनामा समेत अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों को सुरक्षित रखना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। अभिलेखों को कार्यालय एवं नगर पंचायत स्थित पुरानी तहसील में दो स्थानों पर सु...