बांका, जुलाई 13 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता बैचलर ऑफ डिजाइनिंग इन टेक्सटाइल पटना (निफ्ट) की परीक्षा में रजौन के बनगांव की होनहार बिटिया रिशिभा ज्योति ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रजौन के बनगांव निवासी पिता प्रदीप कुमार सिंह कन्या मध्य विद्यालय औडहरा रजौन में शिक्षक है, जबकि माता स्वरलता सिंह भी शिक्षिका है। ज्योति का ऑल इंडिया रैंकिंग 4033 है। रिशिभा ज्योति ने क्लास 10 एमजीएम स्कूल बोकारो जबकि इंटरमीडिएट ऑफ़ साइंस आर एच एस धौनी से प्रथम श्रेणी में पास की है। होनहार बिटिया की सफलता पर धौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश रंजन, कुमार दिनकर, विद्यालय के समस्त अध्यापक ने खुशी व्यक्त की है। छोटा भाई रमन कुमार पटेल दसवीं का छात्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...