चंदौली, फरवरी 15 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शुक्रवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच निपुण बच्चे बुलाए गए थे। जिसमें तीन परिषदीय विद्यालय के और दो आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल थे। वही निपुण बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने बच्चों के विकास एवं शिक्षा के बारे में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और बच्चों को निपुण बनाने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में श...