बरेली, सितम्बर 15 -- परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में सुधार किए जाने के लिए निपुण मॉक टेस्ट का आयोजन कराया जाता है। हाल ही में जारी आंकड़ों की बात करें तो शाहजहांपुर के 59 फीसदी, लखीमपुर खीरी के 61 फीसदी छात्र ही निपुण आंकलन में सफल हुए। जबकि बरेली के 3,46,832 छात्रों में से 2,73,730 ही सफल हुए। बरेली को प्रदेश में 74.44 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 29वां स्थान मिला है। जारी रैंक के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने इसमें सुधार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की जारी रैंकिंग में बरेली को निपुण आंकलन में प्रदेश में 29वां स्थान मिला है। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई है। उन्होंने फेल और बी ग्रेड वाले छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत शुरु हुए निपुण आंकलन के तहत बच्चों की बुनियादी साक्षर...