बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता उप श्रमायुक्त कार्यालय में भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर द्वारा निधि आपके निकट शिविर का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार द्वारा रोजगार प्रोत्साहन एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने को चलाए जा रहे प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, इंप्लाइज एनरोलमेंट कैंपेन 2025 के साथ नए लागू हुए श्रम कानूनों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में आए पीएफ सदस्यों और पेंशनर्स की समस्याएं सुनी गई। समस्या का समाधान किया गया। बैठक में उप श्रमायुक्त एके सिंह, सहायक श्रम आयुक्त एसके अग्रहरि, भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से जिला नोडल अधिकारी सरफराज आलम सहित कर्मचारियों, नियोक्ता एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...