कोटद्वार, अक्टूबर 13 -- ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखक और साहित्यकार डा. पीसी जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंच के बालासौड़ स्थित कार्यालय में सोमवार को आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने सामाजिक व पर्यावरण संबधी विषयों पर अनेक पुस्तकों का लेखन किया। उन्होंने गढ़वाल विवि में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर भी कार्य किया। जीवन के अंतिम क्षण तक वे लेखन कार्य में ही संलग्न रहे। वर्तमान में वे द साइंस रे पत्रिका का संपादन कर रहे थे। कहा कि लेखन जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक व्यक्त करने वालों में मंच अध्यक्ष वी सी नवानी, प्रकाश कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, ओम प्रकाश बड़थ्वाल, राकेश ...