पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्णिया के संगठन सचिव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता का आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम दर्शन हेतु शिक्षकों का तांता लग गया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्राण मोहन झा, प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन एवं कार्यालय सचिव भोला प्रसाद यादव बनमनखी स्थित आवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को नमन किया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में उपेंद्र पासवान, हीरालाल यादव, राकेश रोशन, नवीन कुमार यादव, उदय प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाए शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...