औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- पूर्व मंत्री और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने समाजवादी नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है। डॉ. पासवान ने बताया कि निधन की सूचना मिलते ही उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिरशांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...