दरभंगा, जुलाई 26 -- दरभंगा। शहर के बड़ा बाजार निवासी 71 वर्षीय प्रमोद कुमार दारुका के निधन के बाद उनके परिजनों ने शुक्रवार को उनका नेत्रदान कराया। स्व. दारुका के पुत्र माधव दारुका का भी हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन होने के बाद उनका नेत्रदान कराया गया था। दधीचि देहदान समिति, दरभंगा के क्षेत्रीय महामंत्री मनमोहन सरावगी के अनुरोध पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाई। डॉ. अनुनय कुमार के नेतृत्व में डॉ. केशव, डॉ. श्रीनय और नर्सिंग स्टाफ प्रभु कुमार एवं गीता कुमारी ने स्व. प्रमोद दारूका का कॉर्निया संग्रहित किया। इससे दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...