दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। नेत्रदान का अलख जगाने वालों में गुल्लोबाड़ा निवासी श्याम सुंदर जसराजपुरिया (82) ने भी अपना नाम लिखाया। उनकी इच्छा के अनुरूप उनके परिजनों ने उनके निधन के बाद डीएमसीएच आई बैंक को उनके नेत्र सौंपे। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार पोद्दार ने बताया कि वे कर्मठ समाजसेवी थे और उनका योगदान समाज के कई संस्थानों में रहा है। सूचना मिलने पर आई बैंक की टीम में शामिल डॉ. रवि प्रकाश सिंह, शिल्पी कुमारी, कुमारी शिवनंदिनी और अभिनव कुमार ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...