सोनभद्र, मई 8 -- अनपरा,संवाददाता। सेवा विस्तार का कार्यकाल भी पूरा हो जाने के बावजूद निदेशक वित्त निधि नारंग द्वारा निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार को इसे सेवा नियमावली के विरूद्ध करार देते हुए उन पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वे विस्तारित कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी वह निदेशक वित्त के कमरे में अनधिकृत रूप से बैठ रहे हैं और निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट का झूठा शपथ पत्र देने का मामला दबाए हुए हैं और पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन के साथ मिलकर कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन की फर्जीवाडा की फाइल ठंडे बस्ते में डालने की साजिश कर रहे हैं। संघर्ष समिति ने कहा कि...