प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज हिम्मतगंज में शनिवार को निदेशक यूनानी सेवाएं उप्र डॉ. जमाल अख्तर ने औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर निदेशक ने कॉलेज के सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया। इसमें कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, अस्पताल के विभिन्न वार्ड, फार्मेसी औ मरीज़ों को उपलब्ध कराये जाने वाली अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निदेशक ने कॉलेज की प्रगति के लिए उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव दिए। उन्होंने विकास कार्यों, प्रशासनिक व्यवस्थाओं व शैक्षणिक गुणवत्ता की समीक्षा की। निदेशक ने सब्जी मंडी के पास कॉलेज के बनाए जा रहे नए भवन को देखा। प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने कॉलेज की प्रगति और समस्याओं की जानकारी दी। निदेशक ने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...